लॉन्च हुआ Mahindra Thar.e का 5-डोर वाला इलेक्ट्रिक Concept कार, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Mahindra Thar.e :महिंद्रा भारत की जानी मानी कार निर्माता कंपनियों में से एक  है । महिंद्रा अपने पावरफुल और दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है । महिंद्रा की स्कॉर्पियो, बोलेरो और थार हमेशा से भारतीय लाखों की पहली पसंद बनी रही है। अभी हाल में ही महिंद्रा ने 15 अगस्त को अपनी 5 -डोर वाली थार के इलेक्ट्रिक वर्जन का कॉन्सेप्ट कार को साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शोकेस किया । थार के इस इलेक्ट्रिक Mahindra Thar.e में बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलेगा ।

ऐसा होगा Mahindra Thar.e का डिज़ाइन

इस गाड़ी के फ्रंट पर Thar.e  की बैजिंग देखने को मिलेगी साथ ही राउंड एक्स स्क्वायर वाले एलईडी हेड लैंप भी मिलेगी। इस गाड़ी में डुएल टोन एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे, इस गाड़ी की साइड प्रोफाइल भी काफी स्पोर्टी है। इस गाड़ी का लुक काफी स्टाइलिश रखा गया है । इस गाड़ी में 60 kWh  का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। हालाँकि, इस गाड़ी के फीचर्स और इंटीरियर्स के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है ।

कितनी होगी Mahindra Thar.e की कीमत

कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत को लेकर अभी कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक Mahindra Thar.e के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत 20 लाख से 25 लाखों रुपए के बीच हो सकती है ।

 

मार्केट में तहलका मचाने आ रही Hero Splendor 135, Shine और Pulsur को देगी जबरदस्त टक्कर

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *