Xiaomi Mix Fold 3: शाओमी लॉन्च करने जा रही अपना सबसे पतला फोल्डेबल फ़ोन, फीचर्स देख कर उड़ जायेंगे होश

Xiaomi Mix Fold 3: प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए एक से एक फोन लांच करता रहा है । अभी हाल में ही  Xiaomi  ने अपने नए फोल्डेबल फोन Mix Fold 3 को लॉन्च किया है । कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन कंपनी का सबसे पतला फोल्डेबल स्माटफोन है। कंपनी ने कहा है कि इस फोन को करीब 5 लाख बार फोल्ड  टेस्ट करके लॉन्च किया गया है । आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से:-

Xiaomi Mix Fold 3 के स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 8.03 इंच का स्क्रीन मिलता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के  साथ आता है साथ ही इसमें 2600 निट्स  पिक ब्राइटनेस और  डॉल्बी विजन देखने को भी मिलता है। कवर स्क्रीन की बात करें तो इस फोन में 6.56 इंच का 120Hz वाला स्क्रीन मिलता है जो डॉल्बी विजन और गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है । इस फोन में स्नैप ड्रैगन 8  का जनरेशन 2 प्रोसेसर मिलता है।

Xiaomi Mix Fold 3 की कैमरा और बैटरी 

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12  मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 10 मेगापिक्सल का टेली फोटो, 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है । बैटरी की बात करें तो इस फोन में 4800 mAh  का पावरफुल बैटरी मिलता है जो 67 वाट का फास्ट चार्जिंग और 50 वाट का वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

सैमसंग Z फोल्ड से भी पतला है Xiaomi Mix Fold 3

Xiaomi ने दावा किया है कि उसका यह फोन सैमसंग गैलेक्सी Z से भी पतला है। इस फोन का कुल वजन केवल 255 ग्राम है। बिना फोल्ड  किए इस फोन का थिकनेस 4.93 जबकि फोल्ड करने के बाद इस फोन का थिकनेस केवल 9.8 mm  रहता है।

Xiaomi Mix Fold 3 की कीमत 

कीमत की बात करें तो इस फोन को 3 वैरीअंट में लॉन्च किया गया है । 12GB रैम और 256GB  इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 103100 रुपए वही 16GB RAM और 512 जब स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 115102  जबकि 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 126113 रखी गई है।

कब तक होगा Xiaomi Mix Fold 3 लांच  

हालांकि अभी फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन चीन में या फोन 16 अगस्त को लांच होने जा रहा है । आशा है कि जल्दी फोन को ग्लोबल मार्केट में भी लांच कर दिया जाएगा फोन मिला

 

अब जेनेरिक दवाईया नहीं लिखने पर डॉक्टर का लाइसेंस होगा रद्द, गरीब वर्ग के हित में आयोग का सराहनीय कदम

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *