सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शुक्रवार को करीब 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 676.95 रुपये पर पहुंच गए। एलआईसी के शेयरों में यह उछाल तगड़े मुनाफे की वजह से आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी (LIC) का मुनाफा 14 गुना बढ़ा है।
LIC को जून तिमाही में 9544 करोड़ रुपये का मुनाफा
सरकारी बीमा कंपनी LIC को अप्रैल-जून 2023 तिमाही में 9544 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 14 गुना बढ़ा है। पिछले साल की जून तिमाही में एलआईसी को 683 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 98,363 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 98,351 करोड़ रुपये थी।
3 महीने में शेयरों में 21% से ज्यादा की तेजी
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों में पिछले 3 महीने में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 3 महीने में 21 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। एलआईसी के शेयर 9 मई 2023 को बीएसई में 557.35 रुपये के स्तर थे। बीमा कंपनी के शेयर 11 अगस्त 2023 को बीएसई में 676.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। LIC के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 754.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 530.20 रुपये है।
Leave a Reply