Maya OS: अब सेना के कंप्यूटर मे चलेगा अपना OS, भारत सरकार ने Windows पर लगाई रोक

साइबर सिक्योरिटी को लेकर पिछले पांच साल से भारत सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इस कड़ी में तमाम सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नए कानून बनाए गए हैं। अब साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेना से जुड़े सभी कम्प्यूटर्स से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम हटाया जाएगा और इसके बदले स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम MayaOS इनस्टॉल किया जाएगा। साइबर हमलों के बढ़ते मामलों और डाटा लीक के खतरे को देखते हुए मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि MayaOS क्या है?

जानिए क्या है MayaOS?

MayaOS भी एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम है। जैसे आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम या मैक ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह MayaOS भी काम करेगा। MayaOS को उबंटू प्लेटफार्म पर तैयार किया है। आपको बता दें कि उबंटू को सबसे सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम माना गया है।एटीएम मशीन वगैरह में भी इसी का इस्तेमाल होता है। MayaOS को डिफेंस मिनिस्ट्री ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ), नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग के साथ मिलकर तैयार किया है। MayaOS काफी हद तक विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह है। इसे भी कोई खुद अपडेट कर सकता है और आसानी से काम कर सकता है।

MayaOS में चक्रव्यू

MayaOS चक्रव्यू फीचर से लैस है जो कि एक फायरवॉल की तरह काम करता है। यह एक एंटीमैलवेयर एंटीवायरस की तरह भी काम करता है। दावा किया जा रहा है कि MayaOS का चक्रव्यू, यूजर और इंटरनेट के बीच एक वर्चुअल लेयर बनाता है जिसमें हैकर घुस नहीं सकते। भारतीय नौसेना की ओर से MayaOS को हरी झड़ी मिल गई है, हालांकि वायुसेना और आर्मी ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *