New Renault Duster एक बार फिर से ग्राहकों को करने आ रही मदहोश, फीचर्स देख Breeza, Nexon और Creta के उड़े होश, कीमत केवल 10 लाख से शुरू

New Renault Duster: भारतीय बाजार में जब  Renault Duster की एंट्री हुई थी उस समय भारतीय मार्केट में कोई भी मिड साइज एसयूवी नहीं थी। Renault Duster की धांसू डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा था । Renault  कंपनी को भारत में स्थापित करने में Renault Duster की अहम भूमिका रही ।

हालांकि धीरे-धीरे बहुत सारे मिड साइज एसयूवी भारतीय बाजार में आए जिसके बाद Renault Duster की लोकप्रियता कम होती गई । मिली जानकारी के अनुसार  Renault की है मिड साइज  एसयूवी नए डिजाइन और आधुनिक फीचर के साथ एक बार फिर से बाजार में तहलका मचाने के लिए आ रही है । आइए जानते हैं इस New Renault Duster के बारे में विस्तार से:-

 New Renault Duster एक बार फिर से ग्राहकों को करने आ रही मदहोश, फीचर्स देख Breeza, Nexon और Creta के उड़े होश, कीमत केवल 10 लाख से शुरू

New Renault Duster की इंजन और पावर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार New Renault Duster की इंजन में में कोई बदलाव नहीं किया गया है । इस गाड़ी में 1498 सीसी यानी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 5600 RPM पर 104.55 BHP  की अधिकतम पावर और 4000 RPM पर 142 Nm का पीक टॉक जेनेरेट करती है । यह गाड़ी 5- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मार्केट में लांच हो सकती है।

 New Renault Duster एक बार फिर से ग्राहकों को करने आ रही मदहोश, फीचर्स देख Breeza, Nexon और Creta के उड़े होश, कीमत केवल 10 लाख से शुरू

New Renault Duster के फीचर्स

आपको बता दें कि नए BS VI  2.0 नॉर्म्स  के आधार पर कंपनी इस गाड़ी को तैयार कर रही है ।  इस गाड़ी में पहले ही कहीं तरह 50 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। New Renault Duster में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, एसी, हीटर  जैसे फीचर के साथ-साथ वेंटिलेटेड सीट्स,  ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, एयर क्वालिटी कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे ।

New Renault Duster की कीमत

कीमत की बात करें तो पहले Renault Duster की कीमत 8.49 लाख से शुरू होकर 14.25 लाख रुपए के बीच थी । हालांकि रिपोर्ट के अनुसार नए मॉडल की कीमत 10  लाख रूपये  एक्स शोरूम हो सकती है ।

बढ़ती डिमांड के साथ इस शेयर में आया 123 % का उछाल, निवेशकों की हुई बल्ले बल्ले

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *