Electric Bus: उत्तर प्रदेश को धार्मिक स्थलों का गढ़ माना जाता है । आए दिन श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में कई धर्म स्थलों पर दर्शन के उद्देश्य से जाते हैं । सभी धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काफी प्रयासरत है । योगी सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना बनाई है । रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम पहले चरण में अपने बेड़े में करीब 250 इलेक्ट्रिक बस शामिल करेगा।
उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के लिए चलेगी Electric Bus
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कैपेक्स मॉडल पर आधारित व्यवस्था के अंतर्गत सभी धर्म स्थलों पर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस चलाएगा । परिवहन निगम ने इसके लिए भारत सरकार को फेम 2 स्कीम के तहत मिलने वाले अनुदान के लिए पत्र भी भेजा है ।
राजधानी लखनऊ से Electric Bus द्वारा सीधे जुड़ेगी सभी धार्मिक स्थलें
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि सरकार उत्तर प्रदेश के प्रमुख धर्म स्थल जैसे काशी, मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट को राजधानी लखनऊ से सीधा इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से जोड़ना चाहती है ।
प्रदुषण मुक्त होने के साथ किफायती भी है Electric Bus
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण हितैषी होने के साथ-साथ किफायती भी होती हैं । इसलिए योगी सरकार उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों के लिए इलेक्ट्रिक बस शुरू करने के कोशिश कर रही है । सभी धार्मिक स्थलों के लिए इलेक्ट्रिक बस कनेक्टिविटी हो जाने से कोई भी पर्यटक आसानी से राजधानी लखनऊ से किसी भी धार्मिक स्थल पर बहुत ही कम कीमत पर जा सकेगा ।
Leave a Reply