Bihar STET: सरकारी नौकरी करना किसे पसंद नहीं है । आजकल के हर युवा सरकारी नौकरी का सपना देखते हैं । लेकिन सरकारी नौकरी का सपना देखना जितना आसान है इसे पाना उतना ही मुश्किल है । सालों- साल की कड़ी मेहनत के बाद भी कुछ ही लोगों को सफलता मिल पाती है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं।
शुरू हुई Bihar STET के लिए आवेदन
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन चालू कर दी है । 9 अगस्त यानी आज शाम 4:30 बजे से अभ्यर्थी अपना पंजीकरण शुरू कर सकते हैं । जो अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं Bihar STET उनके लिए एक अच्छा विकल्प है।
कैसे करें Bihar STET के लिए रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा उसके बाद एसटीइटी बिहार 2023 का लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को अप्लाई करना होगा । सेकेंडरी टीचर पेपर 1 चुनेगे वहीं सीनियर सेकेंडरी टीचर के लिए पेपर 2 का चुनाव करेंगे।
कितना लगेगा Bihar STET के लिए आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और बीसी उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क ₹960 वही अगर कोई अभ्यर्थी दोनों पेपर का एग्जाम देना चाहता है तो उनके लिए आवेदन शुल्क 1440 रुपए होंगे । वही SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का आवेदन शुल्क 760 रुपये जबकि दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1140 रुपए होगा।
Bihar STET के आवदेन के लिए इन दस्तावेजों को रखें अपने साथ
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और B.Ed की मार्कशीट तथा सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन सर्टिफिकेट जैसे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए ।
कितना होगा Bihar STET का कट ऑफ मार्क्स
कटऑफ मार्क्स की बात करें तो सामान्य के लिए 50% ,बीसी के लिए 45.5%, ओबीसी के लिए 42.5% वही एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए 40% कट ऑफ होगा ।
Leave a Reply