India to Bhutan Train : ट्रेन में सफर करना किसे पसंद नहीं होता । भारतीय रेलवे यात्रा का सबसे अच्छा संसाधन माना जाता है । ट्रेन की यात्रा सुविधाजनक आरामदायक के साथ-साथ मनोरंजक भी होती है । आजकल पूरे भारत में रेल नेटवर्क फैल चुका है देश में कोने कोने तक जाने के लिए रेल की सुविधा उपलब्ध है । इस बीच अब भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन से विदेश यात्रा कराने की तैयारी में लगा हुआ है ।
जल्द से शुरू होगी India to Bhutan Train
भारत सरकार जल्द ही अपने पड़ोसी देश भूटान तक इंटरनेशनल ट्रेन चलाने की योजना बना रही है । यह ट्रेन असम से शुरू होगी और भूटान जाएगी । इस इंटरनेशनल ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा ।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि इस परियोजना को लेकर भूटान के शासकों से बातचीत चल रही है । भूटान सरकार भी पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा को लेकर पॉजिटिव नजर आ रही है । इसके अलावा असम से रेल सेवा संचालित होने से असम के नेटवर्क में भी विस्तार होगा ।
India to Bhutan train के लिए बिछाई जाएगी 57 किमी रेल लाइन
आपको बता दे कि भारत से भूटान के बीच 57 किलोमीटर का रेलवे लाइन बनाया जाएगा जिसे 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है । हालांकि रेलवे लाइन बनाने के लिए जो लागत आएगी उसका वहन भारत सरकारी करेगी ।
विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी बताया कि भूटान के अलावा भारत का नेपाल और बांग्लादेश से भी कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर काम चल रहा है ।
4 महीने पहले ही पूरा हो चूका है India to Bhutan train का सर्वे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और भूटान के बीच बनने वाली इस सर्वे लिंक का सर्वेक्षण 4 महीने पहले ही पूरा किया जा चुका है जिसे 2026 तक पूरा करने की संभावना है । इस परियोजना में असम के कोकराझार से लेकर भूटान के गेलेफु तक 57 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई जाएगी ।
ये बन रहा India to Bhutan train परियोजना में रुकावट
विदेश मंत्री ने कहा है कि इस परियोजना में दिक्कतें केवल म्यांमार को लेकर आ रही है क्योंकि म्यांमार के साथ सीमा की स्थिति काफी तनावपूर्ण है । हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि म्यांमार के अधिकारियों से बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कोस्टल शिपिंग समझौता भी पूरी हो जाएगी। उसके बाद इस परियोजना में तेजी आने के आसार है।
Leave a Reply