Honda Shine SP 160: होंडा की बाइक कई सालों से भारतीय सड़कों पर राज कर रही है । हीरो से अलग होने के बाद होंडा किसी भी मामले में कम नहीं रहना चाहता । बीते कुछ सालों में होंडा ने अपनी एक से एक बाइक भारतीय बाजार में लांच की है। होंडा की शाइन और होंडा की एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक और स्कूटर में से एक है ।
होंडा शाइन 125 की सफलता के बाद अभी हाल में ही होंडा ने साइन 100 लांच किया था जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। अब एक बार फिर हौंडा ने Honda Shine SP 160cc वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है । आइए जानते हैं Honda Shine SP 160cc के बारे में विस्तार से:-
Honda Shine SP 160 की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन
Honda Shine SP 160 का डिजाइन Honda Shine SP 125 के जैसा ही कुछ-कुछ दिखता है । इस गाड़ी में 162.71 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिलता है जो 7500 आरपीएम पर 13.2 एचपी का पावर और 5500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है । इस गाड़ी में 12 लीटर की फ्यूल टैंक दी गई है और इसका ग्राउंड क्लीरेंस 170mm है ।
Honda Shine SP 160 का टायर साइज और वजन
यह गाड़ी सिंगल डिस्क और डबल डिस्क दोनों वैरिएंट में आएगी । सिंगल डिस्क में इस गाड़ी का Kerb Weight 139 किलो जबकि डबल डिस्क का kerb Weight 148 किलोग्राम है । इस गाड़ी में 1347 एमएम का व्हीलबेस देखने को मिलेगा । इस गाड़ी के अगले चक्के में 80/100 का 17 इंच वाला टायर जबकि पीछे चक्कर में 130/70 का 17 इंच वाला टाइप देखने को मिलेगा।
Honda Shine SP 160 का डिस्क ब्रेक और सस्पेंशन
इस गाड़ी के फ्रंट में 276 एमएम का जबकि रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा साथ ही ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट में पीछे के चक्के में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा । सस्पेंशन की बात करें तो इस गाड़ी के फ्रंट में टेलीस्कोपिक जबकि रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।
Honda Shine SP 160 की कीमत
इस नई गाड़ी को होंडा यूनिकॉर्न के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है और इसकी कीमत भी Honda Unicorn वाली ही रखी गयी है। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 1,17,500/- रुपए रखी गई है।
Leave a Reply